बीमार लोगों के लिए अनाथ इतना महत्व है हमारे देश में अनेक बीमारियों है लेकिन इलाज तो एक ही है अनार का फल तो विभिन्न रोगों के लिए फायदेमंद है विशेष रूप से हृदय रोगियों के लिए अनार बहुत ही फायदेमंद है हम यह कह सकते हैं कि आना हमारे लिए बहुत फायदेमंद है अनार रोगियों के लिए उपयोगी माना जाता है
नक्सीर की अक्सीर दवा अनार की कली जो निकली हुई वायु के माध्यम से नीचे गिर जाती है इसका रस एक दो बूंद नाक में टपका ने से या सुघने से नाक से खून बहना बंद हो जाता है
पेट का दर्द
१ अनार के दाने निकाल कर उन पर पिसी हुई कालीमिर्च या काला नमक डालकर रोगी को सेवन करना चाहिए इससे पेट के दर्द में राहत मिलेगी
२ अनार का रस निकालकर उसमें नमक और काली मिर्च डालकर 40 ग्राम दिन में 4 बार देने से लाभ होगा
दांतों के रोगों के लिए
अनार और गुलाब के सूखे फूल दोनों को पीसकर मंजन बना लें रोज सुबह-शाम मंजन करने से मसूड़ों में पानी आना बंद हो जाता है केवल अनार की कलियों के चूर्ण को मंजन करने से भी मसूड़ों से खून आना बंद हो जाता है
२ अनार के आठ 10 पदों के चूर्ण के मंजन से दांतों का हिलना बंद हो जाता है मसूड़ों से खून और योग का आना और सूजन में लाभदायक होता है
स्वप्न दोष व्यक्ति पर इस रोग का प्रभाव अधिक पड़ता है कुछ लोग तो परेशान होकर विज्ञापन छाप डॉक्टरों के पास जाकर खूब धन लूट आते हैं ऐसे रोगियों को मैं रोगी नहीं कहता हूं ऐसे रोगियों को सुबह बासी मुंह अनार का छिलका पीसकर उसे पारीक छलनी या कपड़े से छानकर 5 ग्राम ठंडे पानी के साथ सुबह-शाम सेवन करने से स्वप्नदोष रोग पर काबू पाया जा सकता है
पेट रोग अनार का रस या अनार के दाने सुबह खाली पेट सेवन करने से पेट के हर प्रकार के रोग ठीक हो जाते हैं भूख खूब लगता है जिगर की सारी बीमारियां दूर हो जाता है
अनिद्रा अनार के ताजे पत्ते 20 ग्राम लेकर 400 ग्राम पानी में उबालकर जब तक 100 ग्राम शेष रह जाए तो इसमें गर्म दूध मिलाकर पिए इसे शारीरिक और मानसिक थकावट मिटती है जिससे नींद अच्छी आती है अनिद्रा की बीमारियों में लाभ होता है
खासी
अनार के छिलके को मुंह में रखकर चूसने से भी खांसी में लाभ होता है
अनार दिमाग को तेज करने में लाभदायक होता है
0 Comments